Vastu Tips: घर-दफ्तर में मौजूद ये चीजें बनती हैं दुर्भाग्य का कारण, तुरन्त करें बाहर

जब किस्मत हमारा साथ नहीं देती तो हम अपनी किस्मत को कोसते हैं। यदि भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा और लगातार असफलता हाथ लग रही है तो परेशान होना लाजमी है। जाने अंजाने में हम वास्तु से जुड़ी कुछ गलतियां कर देते हैं जिस वजह से समस्याएं उत्पन्न होती हैं। अक्सर ऐसा होता है कि कड़ी मेहनत के बावजूद सफलता नहीं मिलती है। घर में सारी सुख-सुविधाएं होने के बावजूद भी लोग परेशान रहते हैं। अगर आप भी ऐसी समस्याओं से जूझ रहे हैं तो इसका कारण नकारात्मक ऊर्जा या वास्तु दोष हो सकता है। वास्तुशास्त्र में ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जिन्हें अगर घर, ऑफिस, दुकान आदि जगहों पर रखा जाए। इससे नकारात्मक ऊर्जा तेजी से संचारित होती है और ये चीजें वास्तुदोष का कारण बनती हैं। अगर आपके घर, ऑफिस, स्टोर आदि में भी ये चीजें हैं तो इन्हें तुरंत बाहर निकाल दें। आइए जानते हैं विस्तार से.

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2024, 10:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Vastu Tips: घर-दफ्तर में मौजूद ये चीजें बनती हैं दुर्भाग्य का कारण, तुरन्त करें बाहर #Vaastu #National #VastuDoshUpay #VastuShastra #Astrology #VastuTipsForOffice #VastuTipsForHome #NegativeThingAtHome #PositivityVastuUpay #HomeOfficeVastuTips #SubahSamachar