Vastu Tips: सेंधा नमक के इस उपाय से दूर होती हैं कई समस्याएं और रातों-रात चमकती है किस्मत
सेंधा नमक को ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और जीवन में सुख-समृद्धि लाने के लिए अत्यंत प्रभावी माना गया है। यह घर की शुद्धि, सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह और विभिन्न समस्याओं के समाधान में सहायक होता है।आइए जानते हैं सेंधा नमक से जुड़े कुछ प्रभावी उपाय 1. दांपत्य जीवन में मधुरता लाने के लिए उपाय यदि पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़े हो रहे हैं या रिश्ते में प्रेम की कमी महसूस हो रही है, तो घर के बाथरूम या कोनों में एक कटोरी में सेंधा नमक रख दें।इसे हर हफ्ते बदलें, इससे नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होगी और आपसी संबंध मधुर बनेंगे।इसी प्रकार स्नान के पानी में सेंधा नमक मिलाकर नहाने से भी मानसिक तनाव दूर होता है, जिससे वैवाहिक जीवन सुखद बनता है। 2. बच्चों की पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ाने के लिए उपाय अगर बच्चा पढ़ाई में मन नहीं लगा पा रहा है या पढ़ाई में बाधाएं आ रही हैं, तो बच्चे के अध्ययन कक्ष में एक कांच की कटोरी में सेंधा नमक रखें। इसे हर 15 दिनों में बदलें, इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और बच्चे की एकाग्रता बढ़ेगी। पढ़ाई की मेज के पास नमक का एक टुकड़ा रखने से भी सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। 3. नजर दोष से बचाव के लिए उपाय अगर परिवार के किसी सदस्य को बार-बार नजर लग जाती है या घर में अशांति बनी रहती है, तो एक मुट्ठी सेंधा नमक लेकर प्रभावित व्यक्ति के सिर से सात बार उतारकर पानी में बहा दें।बच्चों को नजर से बचाने के लिए उनके कमरे में सेंधा नमक रखें। घर के मुख्य दरवाजे पर सेंधा नमक का पानी छिड़कने से बुरी नजर और नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं। Vastu Tips:घर के वास्तु से रिश्तों को कैसे बेहतर बनाएं, जानिए वास्तु के 5 आसान नियम 4. आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए उपाय अगर घर में लगातार पैसों की तंगी बनी हुई है और आय के स्रोत बाधित हो रहे हैं, तो घर के मुख्य द्वार पर सेंधा नमक का पानी नियमित रूप से छिड़कें, इससे धन की आवक बनी रहती है। गुरुवार या शनिवार को एक कटोरी में सेंधा नमक और पानी भरकर दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें और इसे हर हफ्ते बदलें। पर्स में थोड़ा सा सेंधा नमक रखने से भी आपकी आर्थिक स्थितियों में धीरे-धीरे सुधार होने लगता है। Vastu Tips:परिवार के सदस्यों में हो रहे हैं रोजाना झगड़े, इन वास्तु टिप्स को फॉलो कर फिर से लाएं खुशियां 5. घर में सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा के लिए उपाय हफ्ते में एक बार घर में पोछा लगाते समय पानी में सेंधा नमक मिलाएं, इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होगी,घर में आपको सुकून का अनुभव होगा। रात को सोने से पहले बेडरूम के एक कोने में सेंधा नमक रखने से शांति बनी रहती है और बुरे सपने नहीं आते। वहीँ रसोई में सेंधा नमक रखने से परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम बना रहता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 20, 2025, 12:33 IST
Vastu Tips: सेंधा नमक के इस उपाय से दूर होती हैं कई समस्याएं और रातों-रात चमकती है किस्मत #Vaastu #VastuTips #VastuShastra #SubahSamachar