Vastu Tips For Dining Table: क्या होनी चाहिए घर में डायनिंग टेबल रखने की सही दिशा, बनी रहेगी सुख-शांति
Dining Table Vastu Tips In Hindi:वास्तु-शास्त्र में घर से जुड़े कई नियमों का जिक्र किया गया है। सुख-शांति और समृद्धि की कामना के लिए बनाए जाने वाले वास्तु के इन नियमों को कभी अनदेखा नहीं करना चाहिए। घर में रखी हर चीज का वास्तु से कनेक्शन होता है। जिनका पालन करने से जिंदगी से जुड़ी कई दिक्कतें दूर हो जाती हैं।घर में डायनिंग टेबल को लेकर हमेशा एक चीज परेशान करती है कि आखिर डायनिंग टेबल को कहां रखा जाए। ऐसे में लोग कई बार गलत जगह डायनिंग टेबल को रख देते हैं।ऐसे में आज हम आपको डायनिंग टेबल और उसकी सही दिशा से जुड़ी कुछ विशेष ध्यान रखने वाली बातें बताएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 16:19 IST
Vastu Tips For Dining Table: क्या होनी चाहिए घर में डायनिंग टेबल रखने की सही दिशा, बनी रहेगी सुख-शांति #Vaastu #National #DiningTableDirection #DiningTableVastuTips #VastuTips #VastuTipsForDiningTable #VastuTipsForDiningTableDirection #DiningTableKeLiyeVastuNiyam #DiningTableVastu #SubahSamachar
