Vastu Tips For Mirror: सुख-शांति के मार्ग खोलता है इस दिशा में रखा आईना, कभी नहीं पड़ेगा अन्न और धन का अकाल

Vastu Tips For Mirror Direction:आईना हमें बाहरी रूप से अपनी पहचान और सुंदरता का बोध कराता है तो वहीं साथ ही साथ आंतरिक रूप से हमें खुद को गहराई से देखने का मौका देता है, जिससे हम अपने विचारों, आदतों और आत्मविश्वास का मूल्यांकन कर पाते हैं।यह एक सच्चा साथी है जो हमारी भावनाओं और व्यक्तित्व को बिना किसी फैसले के दर्शाता है। वास्तु के अनुसार सही दिशा पर लगा आईना जहां आपकी तरक्की का कारण बनता है तो वहीं गलत दिशा पर लगा आईना नकारात्मक ऊर्जा पैदा करता है। जिससे धनवान व्यक्ति भी कंगाल हो सकता है। ऐसे में हमें आईना लगाते समय वास्तु के कुछ नियमों का ध्यान रखना जरूरी होता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 22, 2025, 12:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Vastu Tips For Mirror: सुख-शांति के मार्ग खोलता है इस दिशा में रखा आईना, कभी नहीं पड़ेगा अन्न और धन का अकाल #Vaastu #National #MirrorVastu #VastuRulesForMirror #VastuTipsForMirror #VastuTipsMirrorDirection #MirrorDirectionAtHome #VastuTips #VastuNiyam #MirrorVastuShastra #SubahSamachar