Rajasthan News: वातावरण के साथ अब सियासत में भी उठने लगी है हीट वेव्स , वसुंधरा के ट्वीट से मची उथल-पुथल
अफसर सो रहे हैं, लोग रो रहे हैं। मैं ऐसा नहीं होने दूंगी… राजे का यह बयान राजस्थान की राजनीति में भी कुछ बड़ा होने के संकेत दे रहा है। जिस तरह भयानक लू राजस्थान को झुलसा रही है, उसी तरह राजे का यह बयान भी आने वाले दिनों में सियासी हीट वेव्स चलने के संकेत दे रहा है। राजे ने मंगलवार रात को एक के बाद एक ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने अपनी विधानसभा में पेयजल संकट का जिक्र कर प्रशासन को चेतावनी दी। यही नहीं उन्होंने जल जीवन मिशन का जिक्र करते हुए अपनी विधानसभा में हुए खर्च का हिसाब भी अफसरों से मांग लिया। ये भी पढ़ें:Rajasthan:अफसर सो रहें हैंलोग रो रहें हैं; पानी की समस्या पर भड़कीं पूर्व सीएम वसुंधरा; लगा दी क्लास क्याजनताकोप्यासनहींलगती अपने पहले ट्वीट में राजे ने अधिकारियों से सवाल करते हुए कहा कि क्या प्यास सिर्फ अफसरों को ही लगती है। गर्मी में पेयजल संकट के कारण जनता त्रस्त है और अफसर तृप्त हैं। पानीकागजोंमेंनहीं, लोगोंकेहोठोंतकपहुंचे।अफसरसोरहे हैं और लोग रोरहे हैं।मैंऐसानहींहोनेदूंगी। रायपुरकस्बे के ग्रामीणों की पेयजल संकट की शिकायत पर जलजीवन मिशन और जलदाय विभाग के अफसरों को त्वरित समाधान के सख्त निर्देश दिए। अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्रीजीनेजल जीवन मिशन में 42 हजार करोड़ रुपये दिए हैं। पाई-पाई का हिसाब दो कि झालावाड़ के हिस्से की राशि का आपने क्या कियापेयजलसंकटनिवारणकेलिएहमारीसरकारतोपैसादेरहीहै, लेकिनअफसरयोजनाओंकीसहीक्रियान्वितिनहींकररहे।इसलिएराजस्थानकेलोगप्याससेव्याकुलहैं।यहतोअप्रैलकाहालहै।जून-जुलाईमेंक्याहोगा अधीक्षणअभियंतासहितउपस्थितकोईभीअधिकारीमुझेसंतोषप्रदजवाबनहींदेपाए।लोगोंकेधैर्यकीपरीक्षामतलीजिए।झालावाड़मेंऐसाहरगिजनहींचलेगा। ये भी पढ़ें:Jodhpur News:शातिर चोर गैंग का भंडाफोड़, कंठी चोरी के मामले में शामिल महिला गिरफ्तार, साथी की तलाश जारी राजस्थान की राजनीति की गहरी समझ रखने वाले सीनियर जर्नलिस्ट अंकित तिवाड़ी वसुंधरा राजे के इस ट्वीट पर लिखते हैं कि यह राजस्थान की राजनीति में सामान्य पोस्ट नहीं है।इस ट्वीट के जरिए राजे ने भले सरकार को सीधे तौर पर निशाने पर नहीं लिया लेकिन पेयजल संकट के लिए सरकार की कंटिनजेंसी प्लान और जल जीवन मिशन जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं। राजे का यह ट्वीट बीजेपी के लिए बड़ी परेशानियां लेकर आने वाला है क्योंकि अब पेयजल संकट समाधान को लेकर सरकार दावों की पोल उन्हीं के दिग्गज नेता ने सोशल मीडिया पर खोल दी है। ऐसे में सरकार की घेराबंदी के लिए यह कांग्रेस के लिए बड़ा मौका होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 08:39 IST
Rajasthan News: वातावरण के साथ अब सियासत में भी उठने लगी है हीट वेव्स , वसुंधरा के ट्वीट से मची उथल-पुथल #CityStates #Rajasthan #Jaipur #VasundharaRaje #ExCmOfRajasthan #RajasthanNews #PoliticalNews #RajasthanGovernment #JalJeevanMission #Bureaucracy #SubahSamachar