Vat Savitri vrat 2025: घर के पास नहीं है बरगद का पेड़, तो इस विधि से करें वट सावित्री पूजा
Vat Savitri Vrat Puja Vidhi In Hindi: सनातन धर्म में व्रत और त्योहारों का विशेष स्थान है, जो पारिवारिक जीवन में भी संतुलन और समृद्धि लाते हैं। इन्हीं विशेष व्रतों में से एक है वट सावित्री व्रत, जिसे विवाहित महिलाएं पूरे श्रद्धा-भाव से अपने पति की लंबी उम्र और दांपत्य जीवन की सुख-शांति के लिए करती हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, यह व्रत ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। इस बार यह पर्व 26 मई को पड़ रहा है। व्रती महिलाएं इस दिन विशेष रूप से वट वृक्ष (बरगद के पेड़) की पूजा करती हैं, क्योंकि इसे अखंड सौभाग्य और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है। लेकिन कई बार घर के आस-पास वट वृक्ष मौजूद नहीं होता है। आइए जानते हैं ऐसे में महिलाएं किस तरहवट सावित्री व्रत की पूजा कर सकती हैं। Somvati Amavasya 2025:सोमवती अमावस्या पर करें स्नान-दान, जानें तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि Masik Shivratri 2025:मई में कब मनाई जाएगी मासिक शिवरात्रि जानें तिथि और शिव-पार्वती की पूजा विधि
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 17, 2025, 13:04 IST
Vat Savitri vrat 2025: घर के पास नहीं है बरगद का पेड़, तो इस विधि से करें वट सावित्री पूजा #Religion #National #VatSavitri2025 #VatSavitriPujaWithoutBanyanTree #VatSavitriVratTips2025 #SubahSamachar