Varanasi News: वीडीए ने इस वित्तीय वर्ष में बेहतर उपलब्धि हासिल की, 14 होटल, 19 ग्रुप हाउसिंग, 3 ले आउट पास

वीडीए ने इस वित्तीय वर्ष में बेहतर उपलब्धि हासिल की है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 134.75 प्रतिशत राजस्व प्राप्त किया है। इस साल 14 होटल, 19 ग्रुप हाउसिंग तथा 3 ले आउट पास किया गया। मानचित्र स्वीकृति 225 प्रतिशत है। विकास कार्यों में लगभग शत-प्रतिशत व्यय, ऑनलाइन मानचित्र स्वीकृति प्रक्रिया में सुधार हुआ है। प्राधिकरण के अध्यक्ष कौशल राज शर्मा एवं उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के नेतृत्व में प्राधिकरण ने विकास कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति की। प्राधिकरण ने वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित 27,537.59 लाख रुपये के लक्ष्य के विरुद्ध 37,106.23 लाख रुपये की प्राप्ति की, जो कि 134.75 प्रतिशत है। निर्माण कार्यों में लगभग शत-प्रतिशत व्यय किया गया। शहरी विकास और निर्माण कार्यों के लिए निर्धारित 6,516.34 लाख रुपये के बजट के विरुद्ध 6,434.48 लाख रुपये व्यय किए गए। मानचित्र स्वीकृति प्रक्रिया को सरल बनाया गया। वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत मानचित्रों की संख्या 328 है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 564 है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 739 है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्राप्त राजस्व/आय 19,61,5,179 रुपये है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 34,38,26,812 रुपये है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 56,40,88,216 रुपये है। इस प्रकार, विगत 2 वर्षों में मानचित्र स्वीकृति में 225 प्रतिशत वृद्धि और राजस्व प्राप्ति में लगभग तीन गुना की बढ़ोत्तरी हुई है। ये हैं सुविधाएं मानचित्र सुविधा सेल के गठन से लोगों को सहूलियत हुई। तकनीकी कठिनाइयों के समाधान के लिए कार्यशालाओं का आयोजन। 5.भू-उपयोग पोर्टल – https://vdavns.com/land-use पोर्टल से अब नागरिक अपने प्लॉट का भू-उपयोग घर बैठे जान सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 07, 2025, 00:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: वीडीए ने इस वित्तीय वर्ष में बेहतर उपलब्धि हासिल की, 14 होटल, 19 ग्रुप हाउसिंग, 3 ले आउट पास #CityStates #Varanasi #VaranasiUpdate #VaranasiNews #VaranasiAdministration #VaranasiPolice #UpNews #VaranasiDevelopmentAuthority #SubahSamachar