VDA ने तीन भवनों को किया सील: बकाएदारों के खिलाफ चलाया अभियान, नोटिस का नहीं दे रहे थे जवाब
VDA Varanasi:वीडीए की ओर से किराये पर आवंटित संपत्तियों का किराया कई वर्षों से न जमा करने पर बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान सिगरा स्थित उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय, नीचीबाग के बाटा शू कंपनी का शोरूम और सिगरा में उप डाकघर भवन सील किया गया। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के ने बताया कि उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के लिए शास्त्री नगर आवासीय योजना में भवन संख्या-03 से 08 तक का आवंटन नियत किराये पर किया गया था। 20 वर्षों से वित्तीय निगम ने बकाया (81,68,937) नहीं जमा किया था। शासनादेश है कि किराये पर आवंटित संपत्ति का विक्रय कर दिया जाय। यदि किरायेदार संपत्ति क्रय नहीं कर रहा है तो उनसे व्यावसायिक दर पर किराया वसूल किया जाय।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 20:03 IST
VDA ने तीन भवनों को किया सील: बकाएदारों के खिलाफ चलाया अभियान, नोटिस का नहीं दे रहे थे जवाब #CityStates #Varanasi #VdaVaranasi #BataShoesCompanyInIndia #NagarNigamVaranasi #SubahSamachar