दालमंडी चौड़ीकरण: वीडीए की चेतावनी... मकान का नक्शा नहीं तो ध्वस्तीकरण , काशी नरेश की आठ दुकानों पर लाल निशान

दालमंडी की सड़क चौड़ीकरण का रास्ता साफ करने के लिए वीडीए सचिव वेद प्रकाश मिश्रा और एडीएम सिटी आलोक वर्मा मंगलवार को पुलिस के साथ पहुंचे। उन्होंने काशी नरेश के राजा कटरा की कुल 11 दुकानें में से 8 चिह्नित कर उसमें लाल निशान लगवाए। विरोध में दुकानदारों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। दूसरी ओर वीडीए ने चेतावनी दी और कहा कि जिन मकानों के नक्शे पास नहीं हैं, उन्हें हर हाल में ध्वस्त किया जाएगा। वहीं, सोमवार को तोड़ी गई दुकानों का मलबा साफ करने का काम सोमवार को भी चलता रहा। वीडीए सचिव ने बताया कि चिह्नित भवनों पर नोटिस चस्पा करने की प्रक्रिया पूरा की गई। चौक थाने की तरफ से अनाउंसमेंट करते हुए अफसर आगे बढ़ते रहे। माइक से नोटिस पढ़ कर भवन स्वामियों को सुनाया। नोटिस के आधार पर कहा गया कि अवैध भवनों को ध्वस्त किया जाएगा। जिन भवनों के नक्शे नहीं पास हैं उनकी सूची वाराणसी विकास प्राधिकरण ने तैयार की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 09:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दालमंडी चौड़ीकरण: वीडीए की चेतावनी... मकान का नक्शा नहीं तो ध्वस्तीकरण , काशी नरेश की आठ दुकानों पर लाल निशान #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VdaVaranasi #DalmandiVaranasi #DalmandiNews #SubahSamachar