Yamuna Nagar News: नृत्य प्रतियोगिता में वेदिका प्रथम

रादौर। शहर के जाटनगर में स्थित श्री गणेश गुरुकुल अकादमी की बपौली निवासी प्रतिभाशाली छात्रा वेदिका ने करनाल में आयोजित राइजिंग स्टार डांस प्रतियोगिता के फाइनल प्रथम स्थान प्राप्त किया। वेदिका द्वारा पहला स्थान प्राप्त करने से शहर, क्षेत्र व जिले का नाम रोशन हुआ है। कार्यक्रम में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल से 251 बच्चों ने भाग लिया। वेदिका सांगवान को आयोजकों ने मेडल, प्रमाणपत्र, ट्रॉफी व 5100 रूपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। स्कूल के प्रबंधक रामकुमार व प्रधानाचार्य सोना ने सोमवार को वेदिका सांगवान व डांस अध्यापक रोहित राजपूत को अकादमी में सम्मानित किया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 06:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Yamuna Nagar News: नृत्य प्रतियोगिता में वेदिका प्रथम #VedikaFirstInDanceCompetition #SubahSamachar