बाढ़ ने बढ़ाई महंगाई: पानी में डूबी फसलें... नहीं हो रही आवक, बरेली में आसमान छू रहे सब्जियों के दाम
बारिश और बाढ़ की वजह से सब्जियों की फसल डूब गई हैं। दूसरे राज्यों से बरेली में सब्जियों की आवक थम गई है। ट्रक रास्ते में फंसे हुए हैं। इससे मंडी में सब्जियों की कमी हो गई है। थोक मंडी में जुलाई के मुकाबले कई सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं। इससे रसोई का बजट भी बिगड़ गया है। कारोबारियों के मुताबिक अभी दाम कम होने के आसार भी नहीं हैं। सब्जी कारोबारी असलम ने बताया कि बीते एक सप्ताह से मंडी में सब्जियों की आवक कम हो गई है। इस समय टमाटर बंगलूरू से आ रहा है। पंजाब में मटर की फसल बाढ़ के कारण खराब हो गई है। हिमाचल प्रदेश से गोभी की आवक नहीं हो पा रही है। उत्तराखंड से भी शिमला मिच, फूलगोभी, हरा धनिया आदि सब्जियां नहीं आ पा रही हैं। गृहणी पारूल ने बताया कि उनके परिवार में पांच लोग हैं। जुलाई सब्जियों पर करीब चार हजार रुपये खर्च हुए थे। अगस्त में छह हजार रुपये खर्च करने पड़े। यह भी पढ़ें-चप्पल उतार नदी में कूद गईं बहनें:24 घंटे बाद भी नहीं मिला दोनों का सुराग, एक की उम्र 14 तो दूसरी 15 साल की
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 07:54 IST
बाढ़ ने बढ़ाई महंगाई: पानी में डूबी फसलें... नहीं हो रही आवक, बरेली में आसमान छू रहे सब्जियों के दाम #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #VegetablePrices #Vegetables #Flood #Inflation #SubahSamachar