Kullu News: समय पर मंडी तक नहीं पहुंच रही सब्जी, बजौरा-औट में फंस रहे वाहन
व्यापारियों के साथ लाहौल के किसानों को भी उठाना पड़ रहा नुकसानबोले, सब्जी वाहनों को प्राथमिकता से निकाले मंडी-कुल्लू प्रशासनसंवाद न्यूज एजेंसीकेलांग (लाहौल-स्पीति)। लाहौल से फल और सब्जी लेकर जा रहे व्यापारी समय पर इसे मंडियों में न पहुंचने से परेशान हैं। कंडी–कटौला और पंडोह होकर जाने वाले वाहन बजौरा, औट सहित अन्य स्थानों पर घंटों जाम में फंस रहे हैं। ताजी सब्जी समय पर मंडी-बिलासपुर–चंडीगढ़ नहीं पहुंचने से उन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि भूस्खलन से एनएच बाधित होने पर कंडी–कटौला, एनएच कुल्लू-मंडी होकर जाने वाले वाहनों को कई बार बजौरा-औट सहित अन्य स्थानों पर घंटों रोका जाता है, जिससे ताजी सब्जियां मंडियों में नहीं पहुंच पातीं। समस्या को देखते हुए किसानों ने मंडलायुक्त मंडी को ज्ञापन भेजकर डीसी कुल्लू, डीसी लाहौल–स्पीति, एसपी कुल्लू और एसपी मंडी को उचित निर्देश जारी करने की मांग की है। किसानों ने मांग की है कि लाहौल से आने वाले सब्जी और कृषि उत्पादों से भरे वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर मंडी जाने दिया जाए। वहीं पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने भी किसानों की मांग का समर्थन किया है। उनके कार्यकाल में लाहौल प्रशासन ने बजौरा में विशेष तौर पर एक अधिकारी की तैनाती की थी, जिससे सब्जी से लदे वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर सब्जी मंडियों तक भेजा जा सके।बाक्स,लाहौल में तैयार होने वाली सब्जियां गुणवत्ता में बेहतर होती हैं। इनकी बाहरी राज्यों में काफी डिमांड होती है लेकिन सब्जियां रास्ते में फंसने के कारण मंडियों में उचित दाम नहीं मिल पा रहे हैं। एनएच बाधित होने से किसानों को नुकसान झेलना पड़ रहा है।-मनोज किसान, गांव मूलिंग, लाहौलकुल्लू और मंडी प्रशासन को फल-सब्जी से भरे वाहनों को समय पर भेजने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए। लाहौल और कुल्लू की तरफ से फलों और सब्जियों से लदे हुए वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर पहले भेजा जाना चाहिए।- सुशील ठाकुर, गांव बरगुल, लाहौलबरसात के चलते खेतों से सब्जी निकालने में मुश्किलें आ रही हैं। इसके बाद रास्ते में गाड़ियां फंस जाने से भी नुकसान झेलना पड़ रहा है। घाटी में साल में एक ही फसल होती है। उचित दाम न मिलने से किसान मायूस हो रहे हैं।-दीपक, निवासी लाहौल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 12, 2025, 18:51 IST
Kullu News: समय पर मंडी तक नहीं पहुंच रही सब्जी, बजौरा-औट में फंस रहे वाहन #VegetablesAreNotReachingTheMarketOnTime #VehiclesAreGettingStuckInBajaura-Aut #SubahSamachar