देहरादून के विकासनगर में हादसा: पराली लेकर जा रहे वाहन में लगी आग, चालक समेत दो लोगों ने कूदकर बचाई जान

राजधानी देहरादून के विकासनगर में गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया। विकासनगर से ग्राम सुमाऊ की ओर पराली लेकर जा रही एक यूटिलिटी में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख चालक और उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति ने समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। यह घटना गुरुवार की सुबह लगभग सात बजे कलसी चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड़ से एक किलोमीटर आगे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पराली से लदी यूटिलिटी में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि वाहन में मौजूद ग्राम मलोग निवासी संजू पुत्र मुन्ना और ग्राम जिसऊ निवासी राहुल पुत्र भज्जू ने अपनी जान बचाने के लिए वाहन से छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही साहिया पुलिस चौकी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन तब तक आग काफी बेकाबू हो चुकी थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने दमकल की गाड़ियां बुलाईं। दमकल कर्मियों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग की भयावहता के कारण यूटिलिटी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि समय रहते वाहन से कूदे जाने के कारण किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आग लगने का कारण क्या था। यह घटना सड़क सुरक्षा और वाहनों में आग लगने के कारणों पर एक बार फिर से चिंता व्यक्त करती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 09:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




देहरादून के विकासनगर में हादसा: पराली लेकर जा रहे वाहन में लगी आग, चालक समेत दो लोगों ने कूदकर बचाई जान #CityStates #Dehradun #FireInCar #SubahSamachar