Saharanpur News: ब्रेथ एनालाइजर से वाहन चालकों की जांच, पांच नशे की हालत में मिले
सहारनपुर। सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग ने रोडवेज के साथ मिलकर जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान पांच वाहन चालक ब्रेथ एनालाइजर से जांच में नशे की हालत में मिले। सभी का चालान किया गया, साथ ही उनका लाइसेंस भी निलंबित किया जाएगा। रोडवेज चालक-परिचालक जांच में ठीक पाए गए। संभागीय परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। उसी के तहत बृहस्पतिवार को दोपहिया, चौपहिया और रोडवेज के चालक-परिचालकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई। इसमें पांच वाहन चालक ऐसे मिले, जो नशा कर वाहन चला रहे थे। इनके अलावा गागलहेड़ी, शामली रोड और सहारनपुर बाइपास पर रोडवेज बसों के 54 चालक-परिचालकों की भी ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई। जांच में सभी चालक-परिचालक नशे की हालत में नहीं मिले। उनको ओवर स्पीड में न चलने, अपने लेन में ही बस चलाने और सवारियों के मधुर व्यवहार करने के निर्देश दिए गए। यह भी कहा गया कि यदि परिवहन निगम की बसों का कोई चालक-परिचालक भविष्य में नशे की हालत में बस चलाता मिला तो उसे सेवा से बर्खास्त किया जाएगा। इस अवसर पर आरटीओ प्रवर्तन राधेश्याम, एआरएम एलके द्विवेदी, एआरटीओ प्रवर्तन आरपी मिश्रा, एआरटीओ प्रशासन महेंद्र बाबू गुप्ता, यात्रीकर अधिकारी खेमानंद पांडेय आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 23:42 IST
Saharanpur News: ब्रेथ एनालाइजर से वाहन चालकों की जांच, पांच नशे की हालत में मिले #VehicleDriversCheckedWithBreathAnalyzer #FiveFoundInDrunkenCondition #SubahSamachar