Mandi News: सेब से लदा वाहन ब्यास में समाया, सवार लापता
पंडोह (मंडी)। किरतपुर-मनाली फोरलेन पर बुधवार तड़के जोगणी मोड़ के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सेब से भरा मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरकर ब्यास में जा समाया। यह हादसा सुबह करीब तीन बजे हुआ।तेज बारिश के कारण उस समय फोरलेन पर ट्रैफिक रोक दिया गया था। जैसे ही बारिश थमी, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। घटनास्थल तक पहुंचना बेहद कठिन था क्योंकि नदी किनारे तक कोई पक्का रास्ता नहीं है। बावजूद इसके एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू अभियान शुरू किया। बाद में एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची।हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन का अधिकांश हिस्सा नदी के तेज बहाव में बह चुका है और केवल कुछ टुकड़े ही बाहर दिखाई दे रहे हैं। नदी किनारे सेब और वाहन का मलबा बिखरा पड़ा है। एसडीआरएफ टीम के एक सदस्य ने नदी किनारे से गाड़ी के कुछ कागजात बरामद किए, जिससे वाहन का नंबर पता चल पाया।पंडोह पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कटोच ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वाहन में कितने लोग सवार थे। पुलिस और राहत दल लगातार तलाश अभियान चला रहे हैं, लेकिन किसी भी व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। संदेह जताया जा रहा है कि बारिश, अंधेरा और खराब सड़क स्थिति हादसे की वजह बनी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 18:05 IST
Mandi News: सेब से लदा वाहन ब्यास में समाया, सवार लापता #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar