हिमाचल: घर-द्वार मिलेंगे गाड़ियों के परमिट; ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनस प्रमाण पत्र, बैठक में फैसला
हिमाचल के लोगों को अब परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस प्रमाण पत्र सहित अन्य परिवहन सेवाओं के लिए परिवहन विभाग के कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। विभाग की ओर से इन सुविधाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है। यह जानकारी उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने राज्य परिवहन विकास एवं सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि सरकार मोबाइल फिटनेस एप एवं ऑटो-अप्रूवल मेकेनिज्म लागू करने जा रही है। वाणिज्यिक वाहनों का डिजिटल फिटनेस परीक्षण फोटो एवं जीपीएस आधारित साक्ष्यों के साथ किया जाएगा। दस्तावेज पूरे होने पर परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस और फिटनेस प्रमाण पत्र जैसी सेवाओं को स्वीकृति दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने एम फिटनेस एप का शुभारंभ किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 16:02 IST
हिमाचल: घर-द्वार मिलेंगे गाड़ियों के परमिट; ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनस प्रमाण पत्र, बैठक में फैसला #CityStates #Shimla #HimachalVehiclePermits #SubahSamachar
