Kushinagar News: वाहन सवारों ने दुकानदार को उठाया
वाहन सवारों ने दुकानदार को उठायागंगुआ बाजार। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के समउर बाजार में रविवार की सुबह तब सनसनी फैल गई, जब लक्जरी वाहन से आए लोगों ने कस्बे में टहल रहे दुकानदार को जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया और लेकर चले गए। लोगों में युवक के अपहरण होने की चर्चा तेज है। वहीं, स्थानीय पुलिस युवक को स्वॉट टीम की ओर से उठाए जाने की बात कह रही है। रविवार सुबह दस बजे के करीब कपड़ा व्यवसायी सोनू अपनी दुकान से चंद कदम दूरी पर टहल रहे थे। तभी एक लक्जरी वाहन उसके पास आकर रुका। उसमें सवार चार-पांच लोगों ने युवक को जबरन गाड़ी में बैठा लिया और लेकर चले गए। इस संबंध एसएचओ तमकुहीराज नीरज कुमार राय ने बताया कि युवक पहले से संदिग्ध था। स्वॉट टीम पूछताछ के लिए हिरासत में ली होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 23:43 IST
Kushinagar News: वाहन सवारों ने दुकानदार को उठाया #VehicleRidersPickedUpTheShopkeeper #SubahSamachar