Chamba News: गाड़ियों का आउट ऑफ स्टॉक, जीएसटी में कटौती के बाद बढ़ी मांग
बाजारत्योहारी सीजन के बाद दो से चार माह का अब मिल रहा समय दो पहिया और चौपहिया वाहनों को लेकर महीना भर पहले से चल रही बुकिंगसंवाद न्यूज एजेंसीचंबा। त्योहारी सीजन धनतेरस और दीपावली पर गाड़ियों की डिमांड पूरी करना वाहन विक्रेताओं के लिए परेशानी बनता नजर आ रहा है। जिले में दो पहिया और चौपहिया वाहनों का आउट ऑफ स्टॉक चल रहा है। आलम यह है कि वाहन विक्रेता कंपनियों के शोरूम में पहुंचने पर ग्राहकों को दो से चार माह तक का समय दे रहे हैं। बाइक, स्कूटी, गाड़ियां घर ले जाने की बढ़ी डिमांड के पीछे जीएसटी कटौती के बाद वाहनों के दाम में 50 से डेढ़ लाख तक की छूट भी मुख्य वजह मानी जा रही है। दो और चौपहिया वाहनों के शोरूम के बाहर दर्जनों लोग अपने वाहन बुक करवाने के लिए पहुंच रहे हैं। परिचर्चा----------त्योहारी सीजन में मारुति नेक्सा कार खरीदने पर ग्राहकों को विशेष ऑफर दिए जा रहे हैं। इसके तहत कार खरीद पर 50 से डेढ़ लाख तक की रियायत शामिल है। दूसरा जीएसटी कटौती के बाद कार के दाम भी कम हुए हैं। अभी शोरूम में आउट ऑफ स्टॉक चल रहा है। -अजय चौहान, ब्रांच मैनेजर -----दीपावली को लेकर 32 गाड़ियों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। अब भी ग्राहक अपनी कार बुक करवाने के लिए पहुंच रहे हैं। जीएसटी दर में कमी के बाद दाम भी कम होना इसके पीछे कारण माने जा रहे हैं। -उमेश यादव, ब्रांच मैनेजर ------------त्योहारी सीजन में 40 बाइकों की डिमांड पहुंची है। इनमें 100, 125 सीसी की बाइक शामिल हैं। ग्राहक त्योहार के दौरान ही बाइक या अन्य वाहन खरीदने को तवज्जो देते हैं। यही वजह है कि उनके पास दीपावली को लेकर ही 40 बाइकों की बुकिंग हैं। - ईश्वर कुमारजीएसटी में कटौती के बाद बाइक, स्कूटी के दाम कम हुए हैं। 125 सीसी की बाइक, स्कूटी लोगों, महिलाओं, युवतियों को खूब भा रही है। दीपावली पर ही 40 बाइक, स्कूटी की एडवांस बुकिंग हैं। -अजीता ठाकुर, हेड सेल गर्ल अजीता ठाकुर, हेड सेल गर्ल।संवाद अजीता ठाकुर, हेड सेल गर्ल।संवाद अजीता ठाकुर, हेड सेल गर्ल।संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 17:53 IST
Chamba News: गाड़ियों का आउट ऑफ स्टॉक, जीएसटी में कटौती के बाद बढ़ी मांग #VehiclesAreOutOfStock #DemandHasIncreasedAfterTheReductionInGST. #SubahSamachar