Kullu News: मनाली फोरलेन बाईपास से आज दौड़ सकते हैं वाहन
100 मीटर सड़क बनाने का काम शेष, दो महीने बाद अस्थायी तौर पर खुलेगा मार्गआपदा से सड़क क्षतिग्रस्त होने के बाद अभी पुराने हाईवे से भेजे जा रहे हैं वाहनजाम कर रहा परेशान, बाईपास की बहाली में जुटी है एनएचएआई की मशीनरीसंवाद न्यूज एजेंसी मनाली। पर्यटन नगरी का फोरलेन बाईपास जल्द ही यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा। लगभग 500 में से महज 100 मीटर सड़क बनाने का कार्य शेष रह गया है। दो नवंबर की शाम या चार की सुबह से इस बाईपास पर वाहन दौड़ने लगेंगे। गौरतलब है कि भूतनाथ मंदिर से वोल्वो बस स्टैंड तक बना फोरलेन बाईपास 25 और 26 अगस्त को आई भयंकर बाढ़ के कारण तहस-नहस हो गया था। कई जगह इसका नामोनिशान मिट गया है। अब दो महीने बाद सड़क को अस्थायी तौर पर खोला जा रहा है। लगभग दो सप्ताह से एनएचएआई की मशीनरियां बाईपास बहाल करने में लगी हैं। सड़क बंद होने के कारण वाहनों को नागरिक अस्पताल से होकर जाने वाले पुराने हाईवे से भेजा जा रहा है। इस कारण वहां जाम की समस्या गहरा गई है। यातायात दबाव बढ़ने के कारण हाईवे पर जाम लग रहा है। पर्यटकों की संख्या बढ़ने के कारण समस्या और गंभीर हो रही है। हालांकि, अब वोल्वो बस स्टैंड की तरफ से मशीनरियां भूतनाथ मंदिर के करीब पहुंच गई हैं। लगभग 100 मीटर के दायरे में मलबा भरना शेष रह गया है। इसके बाद इस बाईपास से वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। खास बात यह है कि इस कार्य में स्थानीय लोग भी सहयोग कर रहे हैं। पर्यटन कारोबारी रोज कार्यस्थल पर पहुंचकर कार्य करने वाले कर्मचारियों और मशीनरी के ऑपरेटरों का हौसला बढ़ा रहे हैं। यहां तक कि उनके खाने-पीने तक की व्यवस्था तक की जा रही है। ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बुद्धि प्रकाश ठाकुर ने कहा कि बाईपास मरम्मत का कार्य बहुत कम रह गया है। डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि बाईपास बहाल करने का कार्य प्रगति पर है।--
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 21:54 IST
Kullu News: मनाली फोरलेन बाईपास से आज दौड़ सकते हैं वाहन #VehiclesCanRunOnManaliFour-laneBypassToday. #SubahSamachar
