Gurugram News: सड़कों पर वाहनों का कब्जा, सफाई कार्य में आ रही बाधा
मानेसर। औद्योगिक क्षेत्र मानेसर में सड़कों पर वाहनों के खड़े होने से सड़कों की सफाई नहीं हो पा रही है। आईएमटी में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले लोग अपने वाहनों को सड़कों पर ही खड़ा कर देते हैं। इसको लेकर नगर निगम आयुक्त ने एचएसआईआईडीसी के एजीएम को पत्र लिखा है। पत्र में निगम आयुक्त की तरफ से कहा गया है कि उद्यमियों को इस बारे में सुचित किया जाए कि सड़क किनारे वाहनों को खड़ा न किया जाएं। सड़क पर वाहन खड़े रहते हैं, जिससे लोगों को आवाजाही व कर्मचारियों को सफाई करने में परेशानी होती है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 17:40 IST
Gurugram News: सड़कों पर वाहनों का कब्जा, सफाई कार्य में आ रही बाधा #VehiclesOccupyTheRoads #HinderingCleaningWork #SubahSamachar
