Jagdalpur: फरसगांव में चित्रकोट विधायक और पूर्व विधायक बैदू कश्यप के काफिले के वाहन टकराए, एक कार्यकर्ता घायल
सोमवार को एनएच-30 पर फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पाटला ढाबा के समीप चित्रकोट विधायक विनायक गोयल और पूर्व विधायक बैदू कश्यप के काफिले में मौजूद वाहन आपस में टकरा गए। गनीमत रही कि हादसे में विधायक विनायक गोयल एवं पूर्व विधायक बैदू कश्यप पूरी तरह सुरक्षित रहे और उन्हें किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई। हादसे में एक कार में सवार कार्यकर्ता दयाराम सेठिया को मामूली चोटें आईं। घायल कार्यकर्ता को विधायक गोयल स्वयं अस्पताल लेकर पहुंचे और डॉक्टरों को उचित उपचार के निर्देश दिए। तेज बारिश से हुए जलभराव और तेज रफ्तार के कारण काफिले में चल रही तीन कारें आपस में टकरा गई थीं। अचानक हुए इस हादसे से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बनी, लेकिन पुलिस व स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में स्थिति सामान्य कर दी गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 21:13 IST
Jagdalpur: फरसगांव में चित्रकोट विधायक और पूर्व विधायक बैदू कश्यप के काफिले के वाहन टकराए, एक कार्यकर्ता घायल #CityStates #Jagdalpur #Accident #ChhattisgarhPolice #SubahSamachar