Nainital News: चोरगलिया रोड पर 23 दिन बाद दौड़ेंगे वाहन
हल्द्वानी। चोरगलिया रोड को 23 दिन बाद वाहनों के संचालन के लिए खोल दिया जाएगा। प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग ने बृहस्पतिवार शाम से हल्के वाहनों का संचालन शुरू करने की तैयारी कर ली है। इस मार्ग पर अभी गौलापार, चोरगलिया के ग्रामीण पुल से ताज चौराहे तक पैदल आवाजाही कर रहे हैं। लगातार बारिश के दौरान चोेरगलिया सड़क का हिस्सा गौला नदी में गिर रहा था। क्षतिग्रस्त चोरगलिया रोड को पांच अगस्त को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था।सड़क का रेलवे पटरी की ओर से चौड़ीकरण किया जा रहा था। अब यह काम पूरा कर लिया गया है। क्षतिग्रस्त रोड के करीब 120 मीटर के हिस्से कोचार मीटर चौड़ा किया गया है। चौड़ीकरण वाली सड़क पर केवल हल्के वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। भारी वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए वहां इंतजाम किए जा रहे हैं। आज शाम से आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। - प्रत्यूष कुमार, ईई लोनिवि, हल्द्वानी लोनिवि को सड़क खोलने की अनुमति दे दी है। अभी वाहनों का संचालन वनवे के आधार पर ही किया जाएगा। - राहुल साह, एसडीएम हल्द्वानी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 02:43 IST
Nainital News: चोरगलिया रोड पर 23 दिन बाद दौड़ेंगे वाहन #VehiclesWillRunOnChorgaliaRoadAfter23Days #SubahSamachar