Bareilly News: वेंडरों को मिलेगा क्यूआर कोड युक्त पहचान पत्र
बरेली। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए मुनासिब दामों में गुणवत्ता पूर्ण खाने-पीने की सामग्री मिलेगी। इसके लिए रेलवे अवैध वेंडरों पर नकेल कसेगा। लाइसेंस धारी वैध वेंडरों के लिए क्यूआर कोड युक्त पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें वेंडर के स्वास्थ्य से लेकर सभी जानकारियां होंगी। इसके साथ ही स्टेशनों पर मिलने वाले जनता भोजन के पैकेट भी भी रेलवे क्यूआर कोड देगा। रेलवे स्टेशनों पर अवैध वेंडरों और खाने-पीने के सामान की गुणवत्ता को लेकर काफी शिकायत रहती हैं। इसका एक प्रमुख कारण अवैध वेंडर हैं। ऐसी शिकायतों को दूर करने और यात्रियों को गुणवत्ता युक्त खाने-पीने का सामान उपलब्ध कराने के लिए पूर्वोत्तर और उत्तर रेलवे ने पहल शुरू कर दी है। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर, वाराणसी और इज्जतनगर मंडल के स्टेशनों के अवैध वेंडरों का डेटा जुटाने का काम शुरू हो गया है।उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल ने भी इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक इमरान सैय्यद ने बताया कि नई व्यवस्था में मोबाइल से वेंडर का क्यूआर कोड स्कैन करते ही वेंडर की पूरी जानकारी यात्री के मोबाइल पर होगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 03:10 IST
Bareilly News: वेंडरों को मिलेगा क्यूआर कोड युक्त पहचान पत्र #VendorsWillGetIdentityCardWithQRCode #SubahSamachar