Chamba News: चौगान के रखरखाव को वेटरन क्रिकेट क्लब और हॉकी एसोसिएशन आए आगे

चंबा। ऐतिहासिक चौगान के रखरखाव कार्यों को लेकर वेटरन क्रिकेट क्लब और हॉकी एसोसिएशन चंबा ने जिला प्रशासन को सहयोग देने की सहमति व्यक्त की है। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने दोनों संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चौगान-चंबा की पहचान और सांस्कृतिक धरोहर है और इसकी उत्कृष्ट स्थिति बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। इसे हरा-भरा बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा हर वर्ष सर्दियों के दौरान लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया जाता है। चौगान के विभिन्न खाली हिस्सों में पैच आधारित विधि से दूब घास लगाई जाती है और खरपतवारों की सफाई नियमित रूप से की जाती है। इस कार्य में कई विभागों और सामाजिक संस्थाओं का सहयोग प्रशासन को मिलता रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 19:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Chamba news hp news



Chamba News: चौगान के रखरखाव को वेटरन क्रिकेट क्लब और हॉकी एसोसिएशन आए आगे #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar