Ron Hale Passes Away: हॉलीवुड अभिनेता रॉन हेल का निधन, 78 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
हॉलीवुड अभिनेता रॉन हेल नहीं रहे। 78 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया है। अभिनेता के निधन का कारण अभी मालूम नहीं चला है। वैराइटी की रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता ने इस साल 27 अगस्त को दुनिया को अलविदा कहा। उन्हें 'रयान होप' में रोजर कोलरिज की भूमिका के लिए खास पहचान मिली। इसके अलावा 'जनरल हॉस्पिटल' में भी उन्होंने अहम किरदार निभाया। Movies:इन सितारों की फिल्मों ने पहले दिन की 100 करोड़ से अधिक की कमाई, प्रभास चार बार कर चुके हैं ये कारनामा इन किरदारों से मिली पहचान रॉन हेल ने वर्ष 1995 से 2010 तक 'जनरल हॉस्पिटल' में माइक कॉर्बिन की भूमिका निभाई। वहीं, 1997 से 2000 तक सीरीज 'पोर्ट चार्ल्स' में भी अहम किरदार में दिखे। रॉन ने 'रयान होप' के 900 से अधिक एपिसोड में काम किया। अपने काम के लिए उन्हें 1979 और 1980 में डेटाइम एमी पुरस्कार के लिए नॉमिनेशन भी मिला। Shahrukh Khan:फिल्म इंडस्ट्री से रिटायरमेंट लेंगे किंग खान सवाल पर शाहरुख ने की धोनी के खुद की तुलना 'जनरल हॉस्पिटल' परिवार ने जताया दुख एक्टर के निधन पर 'General Hospital' के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से शोक संवेदना व्यक्ति की गई हैं। पोस्ट में अभिनेता की तस्वीर पोस्ट की गई है। इसके साथ लिखा है, 'रॉन हेल के निधन की खबर सुनकर पूरा 'जनरल हॉस्पिटल' परिवार दुखी है। हम इस कठिन समय में उनके प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं। वे कमाल के अभिनेता थे। बेहद मददगार शख्स थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे'। View this post on Instagram A post shared by General Hospital (@generalhospitalabc) इन फिल्मों में किया काम अभिनेता रॉन हेल ने 'N.Y.P.D.', 'सर्च फॉर टुमॉरो ए', 'लव इज ए मैनी-स्प्लेंडरेड थिंग' और 'मैटलॉक' जैसी तमाम सीरीज में गेस्ट भूमिकाएं निभाईं। फिल्मों की बात करें तो रॉन ने राजनीतिक थ्रिलर, 'ऑल द प्रेसिडेंट्स मेन' में काम किया। उनकी अन्य फिल्मों में 'मी, नैटली' (1969), 'ट्रायल बाय जूरी' (1994), 'द लॉर्ड प्रोटेक्टर' (1996), 'सनस्टॉर्म' (2001) और 'द घोस्ट एंड द व्हेल' (2017) आदि शामिल हैं। Alia Bhatt:आलिया भट्ट फिल्मों की सफलता को लेकर रखती हैं अलग राय, कहा- पीआर नहीं बचा सकते खराब फिल्मों को
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 03, 2024, 11:19 IST
Ron Hale Passes Away: हॉलीवुड अभिनेता रॉन हेल का निधन, 78 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस #Bollywood #Entertainment #National #SubahSamachar