मेरठ छावनी में 20 को आयोजित होगी वेटरंस रैली
मेरठ। मुख्यालय पश्चिम यूपी सब एरिया मेरठ द्वारा भूतपूर्व सैनिक, वीर नारियों एवं उनके आश्रितों के लिए वेटरंस रैली का आयोजन 20 सितंबर को होगा। अब्दुल हमीद सैनिक इंस्टीट्यूट मेरठ कैंट में होने वाली वेटरंस रैली में मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर व शामली के भूतपूर्व सैनिक, वीर नारियां व उनके आश्रित भाग लेंगे। कर्नल वेटरंस एएस अंतल के अनुसार रैली में पेंशन संबंधी समस्याओं का निराकरण वेटरंस से बैंकों, जिला सैनिक कल्याण व पुनर्वास द्वारा किया जाएगा। स्पर्श पेंशन की जानकारी दी जाएगी। स्पर्श पेंशन पोर्टल में जीवन प्रमाणपत्र अपलोड करना बताया जाएगा। सेवानिवृत्त होने के बाद रोजगार के अवसरों की जानकारी आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट सेल द्वारा दी जाएगी। इसके साथ ही कैंटीन सुविधा, चिकित्सा, लैब सुविधा की जानकारी भी दी जाएगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 19:33 IST
मेरठ छावनी में 20 को आयोजित होगी वेटरंस रैली #VeteransRallyWillBeOrganizedOn20thInMeerutCantonment #SubahSamachar