Pilibhit News: जेल में बिगड़ी विहिप संगठन मंत्री की तबीयत, जिला अस्पताल में भर्ती; इस मामले में हुई गिरफ्तारी

पीलीभीत में एडीएम वित्त एवं राजस्व की ओर से दर्ज कराए मुकदमे में गिरफ्तारी के बाद विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के विभाग संगठन मंत्री प्रिंस गौड़ की शनिवार रात जिला जेल में तबीयत बिगड़ गई। जेल चिकित्सक की सलाह पर उसे जिला अस्पताल में आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद से प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। एडीएम वित्त एवं राजस्व ऋतु पूनिया ने शुक्रवार को सदर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि विहिप के संगठन मंत्री ने उन पर झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया। जानमाल को खतरा पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं। एक कॉलोनी में उनकी मां और ससुर के नाम प्लॉट होने की बात कही, जबकि मां और ससुर का कई वर्ष पूर्व निधन हो चुका है। एडीएम की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शनिवार को प्रिंस गौड़ को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। जेल में देर रात उसकी तबीयत बिगड़ गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 17:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pilibhit News: जेल में बिगड़ी विहिप संगठन मंत्री की तबीयत, जिला अस्पताल में भर्ती; इस मामले में हुई गिरफ्तारी #CityStates #Pilibhit #UttarPradesh #VhpLeader #Police #DistrictHospital #Jail #SubahSamachar