Bareilly News: जोगी नवादा में बिना विवाद के त्योहार संपन्न, अब हिंदू संगठन को समझौते से एतराज, बताया एकतरफा
बरेली में हिंदू संगठन के लोगोंने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। संगठन के लोगों ने बताया कि जोगी नवादा में चक महमूद पुराना शहर मौर्य गली से होकर बाबा बनखंडी नाथ मंदिर की कांवड़ यात्रा और शाहनूरी मस्जिद से निकलने वाले मोहर्रम अजूबा जुलूस के मार्ग, समय और डीजे की अनुमति को लेकर दोनों पक्षों के बीच एक समझौता किया गया है जो व्यवहारिक नहीं है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के महानगर मंत्री संजय शुक्ला ने प्रथम पक्ष डॉ. राकेश कश्यप पुत्र गोविंद राम निवासी मौर्य गली थाना बारादरी और द्वितीय पक्ष ईशाक पुत्र अशफाक निवासी अलवी चौराहा थाना बारादरी के बीच हुए समझौते को एकतरफा और पक्षपातपूर्ण बताया। उनका कहना है कि इस समझौते को खुली सभा में होने का दावा किया गया, जबकि इसमें न तो किसी जिम्मेदार क्षेत्रीय व्यक्ति को बुलाया गया और न क्षेत्रवासियों की राय ली गई। समझौते में शामिल लोग सामाजिक कार्यों से भी जुड़े नहीं हैं। शिकायती पत्र में तीन मुख्य आपत्तियां दर्ज कराईं 1. कांवड़ यात्रा के लिए केवल 20 मिनट का समय निर्धारित, जबकि अजूबा जुलूस के लिए दो घंटे का समय दिया गया। 2. कांवड़ यात्रा में केवल एक छोटे हाथी वाहन पर चार सुराही की अनुमति, जबकि अजूबा जुलूस को पांच वाहनों पर डीजे की अनुमति। 3. कांवड़ यात्रा में मात्र 20–25 श्रद्धालुओं की सीमा तय, जबकि मोहर्रम चादरपोशी व अजूबा जुलूस में शामिल लोगों की कोई सीमा नहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 15:19 IST
Bareilly News: जोगी नवादा में बिना विवाद के त्योहार संपन्न, अब हिंदू संगठन को समझौते से एतराज, बताया एकतरफा #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #VhpLeader #Protest #Police #JogiNawadaDispute #Agreement #SubahSamachar