Vice President Election: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर सुदर्शन रेड्डी ने उठाए सवाल तो भड़क गई भाजपा
Vice President Election: उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव से पहले विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए बड़ा बयान दिया है, जिसपर अब भाजपा ने पलटवार करते हुए जवाब भी किया है। भाजपा नेता ने कहा कि, इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जिस तरह से बयान दे रहे हैं, उससे साफ लगता है कि उनका भारत के संविधान पर विश्वास नहीं है। दरअसल, भारत के उपराष्ट्रपति पद का चुनाव 9 सितंबर को होना है। इस चुनाव को लेकर उम्मीदवार सांसदों से समर्थन जुटाने में सक्रिय हैं। इसी क्रम में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी बीते शनिवार को रांची पहुंचे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर समर्थन की अपील की। वहीं, मुख्यमंत्री आवास में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुदर्शन रेड्डी ने कहा, “यह चुनाव सिर्फ हार-जीत तक सीमित नहीं है, बल्कि लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है। मुझे पूरा विश्वास है कि सांसद अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान करेंगे।" इसके साथ ही रेड्डी ने कहा कि, "मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर झूठे आरोप लगाए गए और उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान किया गया। उनकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाया गया। यह लोकतंत्र पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।" बी सुदर्शन रेड्डी के बयान पर भाजपा ने पलटवार भी किया। झारखंड विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर केंद्र सरकार पर उठाए गए सवालों को खारिज कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 19:09 IST
Vice President Election: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर सुदर्शन रेड्डी ने उठाए सवाल तो भड़क गई भाजपा #IndiaNews #National #SudarshanReddyVicePresident #BSudarshanReddyVicePresidentPost #BSudarshanReddyVicePresidentCandidate #B.SudarshanReddyVicePresidentCandidate #OppositionVicePresidentCandidateBSudarshanRe #SudershanReddyVicePresidentCandidate #BSudershanReddyVicePresidentCandidate #BSudarshnaReddyVicePresidentCandidate #SubahSamachar