Vice President Elections: बी. सुदर्शन रेड्डी को लेकर इन रिटायर्ड जजों पर भड़के हितेश जैन, कह दी बड़ी बात
Vice President Elections: विपक्षी गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के मुद्दे पर भारतीय न्यायपालिका दो धड़ों में बंटती दिखाई दे रही है। दरअसल सुदर्शन रेड्डी को लेकर अमित शाह ने जो बयान दिया था, उस पर कुछ रिटायर्ड जजों ने आपत्ति जताई थी। अब उन जजों के जवाब में 56 अन्य पूर्व जजों ने खुला पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि राजनीतिक बयानों से न्यायपालिका की गरिमा को नुकसान हो रहा है। 23वें लॉ कमीशन के सदस्य हितेश जैन ने भी सुदर्शन रेड्डी का समर्थन करने वाले पूर्व जजों के प्रति नाराजगी जाहिर की है और सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में हितेश जैन ने लिखा कि 'हाल ही में जस्टिस अभय ओका के कुछ इंटरव्यू पढ़े और मुझे बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई कि उन्होंने भी जस्टिस सुदर्शन रेड्डी के समर्थन में लिखे पत्र पर हस्ताक्षर किए थे।' हितेश जैन ने लिखा कि 'ऐसा ट्रेंड चल रहा है कि ज्यादा से ज्यादा रिटायर्ड जज खुलकर राजनीतिक कार्यकर्ताओं की तरह व्यवहार कर रहे हैं और ये बात मुझे परेशान करती है।' हितेश जैन ने कई पूर्व जजों के नाम लेकर दावा किया कि न्यायिक आजादी के सैद्धांतिक रुख के बजाय, ये जज पक्षपाती हो रहे हैं। जैन ने लिखा न्यायिक आजादी, प्रेस कॉन्फ्रेंस करने, इंटरव्यू देने या पक्षपाती पत्रों के जरिए सुरक्षित नहीं रहती, बल्कि इसके लिए जिला अदालतों और मजिस्ट्रेट अदालतों की हर दिन की कार्यवाही देखी जाती हैं, जहां लाखों लोगों के भाग्य का फैसला होता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 19:41 IST
Vice President Elections: बी. सुदर्शन रेड्डी को लेकर इन रिटायर्ड जजों पर भड़के हितेश जैन, कह दी बड़ी बात #IndiaNews #National #VicePresidentElection2025:BSudarshanReddy #BSudarshanReddyVicePresidentPost #VicePresidentCandidateBSudarshanReddy #BSudarshanReddyVicePresidentCandidate #OppositionVicePresidentCandidateBSudarshanRe #SudarshanReddyVicePresident #BSudershanReddyVicePresidentCandidate #SudarshanReddyVicePresident2025 #BSudarshnaReddyVicePresidentCandidate #B.SudarshanReddyVicePresidentCandidate #SubahSamachar