VP Poll: 'ओडिशा में BJD असली विपक्ष, पटनायक के पास यह साबित करने का सही समय', कांग्रेस की बीजद से अपील

ओडिशा कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि बीजद प्रमुख नवीन पटनायक को मंगलवार को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार के खिलाफ वोट देकर यह साबित करना चाहिए कि उनकी पार्टी वास्तव में भाजपा के विरोध में है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने कहा, पटनायक के लिए यह सही मौका है कि वे लोगों को स्पष्ट रूप से बताएं कि उनकी बीजद ही ओडिशा में असली विपक्ष है। उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहना अंततः भाजपा के लिए फायदेमंद होगा। कांग्रेस नेता भक्त चरण दास ने राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित होने के दौरान बीजद के रुख में आए बदलाव की याद दिलाई। दरअसल शुरुआत में पार्टी ने विधेयक का विरोध करने का फैसला किया था। हालाँकि, राज्यसभा में इसे पेश किए जाने से कुछ समय पहले बीजद ने अचानक अपना रुख बदल दिया। उसने आधिकारिक व्हिप जारी करने से परहेज किया और अपने सांसदों को अपनी अंतरात्मा की आवाज़ पर वोट करने के लिए कहा था। कांग्रेस नेता ने कहा कि पटनायक एक लोकप्रिय नेता हैं और उनकी बीजद राज्य में एक बड़ी राजनीतिक पार्टी है। उन्होंने कहा, हालांकि वे कांग्रेस और भाजपा दोनों से समान दूरी बनाए रखने का दावा करते हैं, लेकिन वे विधानसभा या अन्य सार्वजनिक मंचों पर ऐसा नहीं कर रहे हैं। उन्होंने क्षेत्रीय पार्टी से उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान ऐसा कोई निर्णय न लेने का आग्रह किया जो भाजपा के सामने आत्मसमर्पण जैसा लगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 16:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




VP Poll: 'ओडिशा में BJD असली विपक्ष, पटनायक के पास यह साबित करने का सही समय', कांग्रेस की बीजद से अपील #IndiaNews #National #VicePresidentialPoll #NaveenPatnaik #Bjd #Odisha #Congreess #SubahSamachar