Hamirpur (Himachal) News: ग्राम बेला पंचायत के वार्ड पांच में चंदन के 12 पेड़ों पर चली कुल्हाड़ीग्राम पंचायत बेला के वार्ड पांच में चंदन के 12 पेड़ काट ले गए शातिर

नादौन (हमीरपुर)। उपमंडल मुख्यालय नादौन से सटी बेला पंचायत के घने जंगल में निजी भूमि से चंदन के 12 पेड़ काटकर शातिर ले गए हैं। निजी भूमि मालिकों सत्या देवी, प्रदीप शर्मा, पवन शर्मा, अश्वनी व रविकांत ने कहा कि काटे गए पेड़ों की कीमत लाखों में है। प्रदीप ने कहा कि वीरवार दोपहर के समय जब वह भूमि की तरफ जंगल में गए तो देखा कि एक के बाद एक पेड़ काटा गया था।उन्होंने कहा कि घना जंगल होने के कारण वे और परिजन कभी-कभार ही इस तरफ जाते हैं। उनके परिवार को करीब 10 कनाल भूमि यहां दी गई है। जबकि, गांव के अन्य पांच परिवारों को भी यहां भूमि दी गई है। उन्होंने आशंका जताई है कि अन्य परिवारों की भूमि पर भी चंदन के पेड़ काटे गए हैं। प्रदीप ने कहा कि इस घने जंगल में पहुंचना आसान नहीं है और यहां से इस तरह पेड़ काट कर ले जाना एक या दो दिन का काम नहीं हो सकता। चोरों ने इस काम के लिए काफी दिन लगाए हैं। उन्होंने कहा कि काटे गए पेड़ों का आकलन लगाया जा रहा है। इसके बाद ही पुलिस को शिकायत की जाएगी। वहीं, थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने कहा कि अभी उनके पास कोई लिखित शिकायत नहीं आई है, फिर भी पुलिस इस मामले की छानबीन करेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: ग्राम बेला पंचायत के वार्ड पांच में चंदन के 12 पेड़ों पर चली कुल्हाड़ीग्राम पंचायत बेला के वार्ड पांच में चंदन के 12 पेड़ काट ले गए शातिर #ChandenTreeTheft.11Tree #SubahSamachar