UP: सूरत में युवक ने लगाया फंदा, परिजनों का भदोही में हंगामा, पुलिस ने थाने से भगाया; करवाया अंतिम संस्कार
महराजगंज औराई कोतवाली के घटमापुर निवासी एक युवक की गुजरात के सूरत में संदिग्ध मौत हो गई। उसका शव कमरे में फंदे से लटकता मिला था। युवक का शव घर पहुंचने के बाद परिजनों ने हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि पास के भक्तापुर गांव युवक इसे अपने साथ ले गया था। मांग किया कि मुकदमा दर्ज कर पूरे प्रकरण की जांच कराई जाए। औराई कोतवाली क्षेत्र के घटमापुर निवासी सुशील यादव (21) पुत्र राम दुलार यादव सूरत में फल बेचने का काम करता था। बीते 12 अक्तूबर को उसका शव कमरे में फंदे से लटकता मिला था। मामले की जानकारी होने के बाद परिजन वहां पहुंचे। आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही पंचानामा कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजन उसके शव को लेकर बीती रात घर पहुंचे और भक्तापुर गांव के ही एक युवक पर आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। मृतक के चाचा रामजी यादव ने बताया कि भक्तापुर निवासी एक युवक गांव के लड़कों को सूरत ले जाकर रेहड़ी पर फल बिकवाने का कार्य करवाता था। उसी युवक के पास सुशील भी फल बेचने का कार्य करता था। परिजनों की मांग है कि मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जाए। वहीं, दूसरी तरफ देर रात तक सीओ औराई प्रभात राय, औराई प्रभारी निरीक्षक राम सरीख गौतम समेत अन्य काफी देर तक समझाने बुझाने का प्रयास किया। बताया कि मामला जहां का है। मुकदमा वहीं दर्ज होगा। बुधवार की सुबह वे शव लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर अंतिम संस्कार कराया। इस बाबत एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मामला सुसाइड का है। सूरत में हुए पोस्टमार्टम में मौत का कारण हैगिंग आया है। वे मुकदमा दर्ज कर दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग कर रहे थे। मामला सूरत का होने के कारण यहां संभव नहीं था। ऐसे में समझा-बुझाकर शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 20:10 IST
UP: सूरत में युवक ने लगाया फंदा, परिजनों का भदोही में हंगामा, पुलिस ने थाने से भगाया; करवाया अंतिम संस्कार #CityStates #Bhadohi #Varanasi #BhadohiPolice #BhadohiNews #LatestNews #SubahSamachar