Maharajganj News: पति ने लगाई गुहार, बोला- साहब! पत्नी कोर्ट मैरिज करने के बाद भी कर रही प्रताड़ित
महराजगंज शहर के एक मोहल्ले का एक युवक पत्नी के प्रताड़ना से परेशान होकर डीएम कार्यालय पहुंचा। पीड़ित ने शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि साहब, पत्नी दूसरे युवक के साथ कोर्ट मैरिज करने के बाद भी पुलिस प्रशासन के सहयोग से प्रताड़ित कर रही है। डीएम ने इस मामले की जांच कर कार्रवाई करते हुए अवगत कराने के लिए एसडीएम और क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया है। पीड़ित ने बताया कि पत्नी को खुश रखने के लिए रकम कमाने परदेश भी चला गया, लेकिन पत्नी परिजनों के आंखों में धूल झोंक मनचलों के साथ घूमती रही। पत्नी को समझाते हुए पैतृक गांव में बने आवास पर रहने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी। शहर में बने आवास में रहने लगी। पत्नी को समझाने का प्रयास किया तो पुलिस के सहयोग से कई गंभीर धाराओं में केस भी दर्ज कराया। पत्नी आधार कार्ड का पता बदलते हुए कुंवारी बन कुशीनगर जिले में जाकर एक युवक से कोर्ट मैरिज कर ली। उसके बाद भी पत्नी पुलिस प्रशासन को झांसे में लेकर प्रताड़ित कर रही है। क्षेत्राधिकारी सूर्यबली मौर्य ने कहा कि मामले की जानकारी है, लेकिन अभी आवेदन पत्र नहीं मिला है। पीड़ित युवक द्वारा पत्नी की दूसरी शादी करने का कोई साक्ष्य नहीं दिखाया गया है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2023, 16:50 IST
Maharajganj News: पति ने लगाई गुहार, बोला- साहब! पत्नी कोर्ट मैरिज करने के बाद भी कर रही प्रताड़ित #CityStates #Maharajganj #UttarPradesh #VictimHusband #HusbandComplained #MaharajganjDm #HusbandWifeFight #MaharajganjNewsUpdate #LatestMaharajganjNews #महराजगंजताजासमाचार #महराजगंजसमाचार #LatestNews #SubahSamachar