Mandi News: विक्टोरिया ब्रिज खतरे में, पहाड़ी से चट्टानें गिरने का मंडरा रहा संकट

मंडी। शहर के मुख्य प्रवेश द्वार विक्टोरिया ब्रिज के पास पहाड़ी पर भूस्खलन से भारी-भरकम चट्टान गिरने का खतरा मंडरा रहा है। बारिश के दौरान पहाड़ी से लगातार मलबा नीचे सरक रहा है। यहां ब्यास किनारे बनी 10 से 15 दुकानें और खड़े होने वाले ऑटो भी खतरे की जद में हैं। यही नहीं, शहर को जोड़ने वाला मुख्य पुल भी संकट में है।वहीं, मंडी-पठानकोट हाईवे पर नाली का पानी खुले में बह रहा है। इससे राहगीरों को परेशानी और वाहनों के गुजरने पर कपड़े गंदे हो रहे हैं। हाइवे पर जगह-जगह पड़े गहरे गड्ढों में पानी भरने से वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे हैं। हाईवे की देखरेख का जिम्मा एनएचएआई के पास है, लेकिन अधिकारी पालमपुर में बैठने के कारण स्थानीय स्तर पर समस्या की सुध नहीं ले रहे।लोक निर्माण विभाग मंडी के अधिशासी अभियंता डीके वर्मा ने कहा कि मंडी-पठानकोट एनएच की देखरेख का जिम्मा एनएचएआई के पास है। वह ही इसे लेकर स्थिति स्पष्ट कर सकते हैं।समस्या को लेकर एनएचएआई अधिकारियों, उपायुक्त मंडी और नगर निगम कमिश्नर को अवगत करवा दिया गया है। चट्टान बारिश में किसी भी समय खिसक सकती है। मरम्मत को लेकर भी कई बार कहा गया है, लेकिन अभी तक सुध नहीं ली गई। -वीरेंद्र भट्ट शर्मा, महापौर नगर निगम मंडी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 19:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: विक्टोरिया ब्रिज खतरे में, पहाड़ी से चट्टानें गिरने का मंडरा रहा संकट #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar