Dehradun News: जीत हथियारों से नहीं, बल्कि मानवता और परिवर्तन से मिलती है
विकासनगर। डीपीएस विकासनगर में तृतीय वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओंं ने अपनी शानदार नृत्य प्रस्तुति से दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम के दौरान नाट्य प्रस्तुति राजा अशोक से छात्र-छात्राओं ने सच्ची जीत हथियारों से नहीं, बल्कि मानवता और परिवर्तन से मिलती है का संदेश दिया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सचिव राज्यपाल सचिवालय, विद्यालयी शिक्षा विभाग रविनाथ रमन ने किया। उसके बाद प्री-प्राइमरी के छात्रों ने यू आर हैपी नृत्य की प्रस्तुति दी। एलकेजी ने छात्रों ने कंट्री नृत्य, यूकेजी के छात्रों ने जापानी नृत्य, कक्षा एक और दो के छात्रों ने साल्सा व जुंबा नृत्य कर सभी को मन मोह लिया। कार्यक्रम मेंं सम्राट अशोक के जीवन-परिवर्तन, करुणा और अहिंसा की ओर उनके कदमों को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इस दौरान होपटाउन स्कूल की प्रधानाचार्य सुप्रिया श्रीवास्तव, स्कूल के चेयरमैन संजय अग्रवाल, निदेशक यश अग्रवाल, प्रधानाचार्य सोनिया कुमार, अकादमिक डीन शिवानी नैथाणी आदि उपस्थित रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 19:47 IST
Dehradun News: जीत हथियारों से नहीं, बल्कि मानवता और परिवर्तन से मिलती है #VictoryIsNotAchievedThroughWeapons #ButThroughHumanityAndChange. #SubahSamachar
