कपूरथला में डीएसपी, चार इंस्पेक्टर, 8 एएसआई समेत 16 पुलिस अफसर सेवामुक्त
कपूरथला जिला पुलिस में 31 मई को एक डीएसपी, चार इंस्पेक्टर, एक एसआई और आठ एएसआई समेत कुल 16 पुलिस अधिकारी सेवामुक्त हो गए। स्थानीय पुलिस लाइन में आयोजित विदायगी समारोह में एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा, एसपी-डी प्रभजोत सिंह विर्क, एसपी-मुख्यालय गुरप्रीत सिंह, डीएसपी-डी परमिंदर सिंह, डीएसपी उपकार सिंह समेत आला अधिकारियों ने सेवामुक्त हुए डीएसपी गुरमीत सिंह, 4 इंस्पेक्टर लखविंदर सिंह टुरना, मनजीत सिंह, गुरदयाल सिंह, मनजीत सिंह, एसआई गुरविंदर पाल सिंह और 8 एएसआई समेत 16 पुलिस अधिकारियों को शुभ इच्छाएं भेंट करते हुए विदाई पार्टी दी गई। इस मौके आला अधिकारियों ने सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को उनकी पूरी सेवा के दौरान पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए बधाई दी। सेवामुक्त होने वाले आठ एएसआई में दलबीर सिंह, जगदीश लाल, स्वर्ण सिंह, कुलविंदर सिंह, अवतार सिंह, कुलवंत सिंह, मुकेश कुमार, राजिंदर सिंह के अलावा लेडी हेड कांस्टेबल सुखविंदर कौर और स्वीपर प्रेम लाल शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 02, 2025, 10:16 IST
कपूरथला में डीएसपी, चार इंस्पेक्टर, 8 एएसआई समेत 16 पुलिस अफसर सेवामुक्त #SubahSamachar