सोनीपत: शिविर में 250 लोगों ने कराई नेत्र जांच, 35 को ऑपरेशन के लिए बुलाया

महात्मा आशानंद विधवा हिंदू मंच एवं जिला अंधता निवारण समिति की ओर से गांव ठरू उल्देपुर में नेत्र जांच शिविर लगाया गया। नागरिक अस्पताल से पहुंची नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सुशील मानिकटालिया ने 250 लोगों की नेत्र जांच की। इस दौरान 35 लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। उन्हें मंगलवार को ऑपरेशन के लिए नागरिक अस्पताल में बुलाया गया है। साथ ही तकनीकी सहायक रोहित धनखड़ ने 125 लोगों का रक्तचाप और जतिन ने 100 लोगों का मधुमेह जांच किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान हरिचंद स्नेही ने की। इससे पहले आचार्य जगदीश शास्त्री के ब्रह्मत्व में यज्ञ किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में ऋषिपाल भदाना ने शिरकत की। यज्ञ में सरपंच सरोज बाला, नीरज, स्वास्थ्य निरीक्षक बलबीर दहिया, महेश राठी, दयानंद आर्य, सुनील, अंकित, विनय, एएनएम सीमा देवी ने आहुति डाली। साथ ही उन्होंने पौधरोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान हरभगवान रहेजा, रामकिशन बत्रा, मदन लाल कत्याल, जयभगवान गुप्ता, देसराज अरोड़ा, सुरेश कुमार बत्रा, हंसराज वधवा, रामधारी, सतबीर पावड़िया भी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 15:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सोनीपत: शिविर में 250 लोगों ने कराई नेत्र जांच, 35 को ऑपरेशन के लिए बुलाया #SubahSamachar