Delhi Crime: स्वरूप नगर में दोस्तों का खूनी खेल, 26 साल के युवक की चाकू से हत्या, छह घंटे में तीन गिरफ्तार
स्वरूप नगर इलाके में बातचीत के दौरान अपशब्द कहने पर एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त 26 साल के देवेंद्र के रूप में हुई है। हत्या उसके दोस्तों ने की। पुलिस ने घटना के छह घंटे बाद तीन आरोपियों खड्डा कालोनी निवासी रोहित, स्वरूप नगर निवासी अविनाश और जेजे कालानी निवासी पवन को इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य आरोपी विकास समेत अन्य भागे हुए आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। जानकारी के मुताबिक 26 साल का देवेंद्र सपरिवार खड्डा कॉलोनी स्वरूप नगर में रहता था। वह फूल और माला बनाकर बेचने का काम करता था। बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि शुक्रवार रात 11.40 बजे स्वरूप नगर थाना पुलिस को बाबू जगजीवन राम अस्पताल से एक युवक को चाकू मारे जाने के बाद भर्ती कराए जाने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची। जहां पता चला कि घायल देवेंद्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 20, 2025, 20:15 IST
Delhi Crime: स्वरूप नगर में दोस्तों का खूनी खेल, 26 साल के युवक की चाकू से हत्या, छह घंटे में तीन गिरफ्तार #SubahSamachar