जन आरोग्य मेले में 29 मरीजों का हुआ इलाज, VIDEO
जमालपुर पीएचसी पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 26 मरीजों का इलाज किया गया। उक्त पीएचसी पर डाक्टर आरके यादव ने 12 पुरुष, 12 महिलाओं और पांच बच्चों का इलाज किया। डाक्टर ने बताया कि श्वांस गैस्ट्रो, शुगर, दाद, खाज, गर्भवती महिलाओं बीपी, आंख की समस्या और बुखार रोग के मरीज आए हैं, जिन्हें निःशुल्क चिकित्सा सलाह एवं दवा दी गई हैं। मेले में नेत्र सहायक हरिवंश गौतम, राय साहब चौहान लैब टेक्नशियन और एएनएम माला देवी उपस्थित रहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 14:53 IST
जन आरोग्य मेले में 29 मरीजों का हुआ इलाज, VIDEO #SubahSamachar