VIDEO : फतेहाबाद में राम नवमी पर हुआ 31 कुण्डीय महायज्ञ, 108 दंपती बने यजमान

विश्व हिंदू परिषद जिला फतेहाबाद की ओर से राम नवमी और हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में 31 कुण्डीय श्रीराम कृपा वृष्टि महायज्ञ किया गया। ये यज्ञ वैस्टएंड सिटी, सेक्टर-11 ए में किया गया। इस यज्ञ में शहर के 108 युगल दंपती को यजमान बनाया गया। विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप टांटिया ने बताया कि महायज्ञ सुबह 7 से 9 बजे तक आयोजित हुआ। इसके बाद 9:15 बजे महाआरती हुई। इस यज्ञ को करवाने के लिए 40 से ज्यादा विद्वान ब्राह्मण मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 06, 2025, 10:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद में राम नवमी पर हुआ 31 कुण्डीय महायज्ञ, 108 दंपती बने यजमान #SubahSamachar