जगदलपुर में 34 परिवार बेघर, पीड़ितों के समर्थन में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
विगत दिनों रेलवे प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा संजय गांधी वार्ड 34 के पास स्थित मकानों को बिना किसी पुनर्वास व विस्थापन योजना के कॉलोनी के पास निवासरत 34 परिवारों के घर पर बुलडोजर चलाकर उन्हें बेघर कर दिया गया साथ ही अन्य 7 मकानों को हटाने का परिवारों को नोटिस भी दिया गया, पीड़ित परिवार के द्वारा आज नगर निगम जगदलपुर के समक्ष पुनर्वास व विस्थापन को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा हर मोर्चे पर फेल भाजपा सरकार अब गरीबों का छत भी छीनने का कार्य कर रही है, जो प्रधानमंत्री कहते थे कि हर गरीब के सर पर छत होगा किंतु यहां तो गरीबों के घर से ही छत छीना जा रहा है,विगत दिनों रेलवे प्रशासन द्वारा संजय गांधी वार्ड में निवासरत 34 परिवारों के मकानों पर बुलडोजर चलाया गया, जिसके कारण अब पूरे 34 परिवार स्थाई रूप से अपना जीवन यापन करने को मजबूर हो गये है, पीड़ितों को न ही कोई सूचना दी गई, न ही कोई पुनर्वास नीति अपनाई गई और न ही कोई विस्थापन योजना बनाई गई है, जिसके कारण पीड़ित परिवार आज अपने घर से बेघर हो गये है, प्रशासन द्वारा किया गया यह कृत्य बिल्कुल भी न्याय संगत नहीं है, कांग्रेस पार्टी सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और कांग्रेस पार्टी इनका पूर्ण समर्थन भी करती है, श्री मौर्य ने कहा कि सामने दीपावली का पावन त्यौहार आने वाला है और यह 34 परिवार अपने पुनर्वास और विस्थापन हेतु दर दर भटकने को मजबूत हो चुका है ऐसे में परिवार को न्याय मिलना चाहिए अन्यथा यह प्रदर्शन चलता रहेगा। संजय गांधी वार्ड पार्षद कोमल सेना ने बताया विगत कुछ दिनों से जिला प्रशासन / रेल्वे अधिकारियों के द्वारा नगर निगम क्षेत्र के कई मकानों को अतिक्रमण बताते हुए तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान प्रभावित परिवारों के लिए कोई वैकल्पिक आवास या विस्थापन की उचित व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके कारण अनेक परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं। इन मकानों में कई परिवार पिछले अनेक वर्षों से निवासरत हैं, जिन्होंने सभी आवश्यक नगर सेवाओं (जैसे जल, बिजली, कर आदि) के लिए भुगतान किया है। ऐसे में बिना पुनर्वास या विस्थापन योजना के अचानक की गई यह कार्रवाई मानवाधिकारों और न्याय के मूल सिद्धांतों के विपरीत है। पीड़ित परिवारों को मांग है कि संजय गांधी वार्ड क्रमांक 34 में चल रही तोड़फोड़ की कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से रोका जाए, जिन परिवारों के मकान तोड़े जा चुके हैं, उनके लिए अस्थायी आवास, भोजन एवं आवश्यक सहायता की व्यवस्था की जाए, यदि वास्तव में यह अतिक्रमण क्षेत्र है, तो प्रभावित नागरिकों के पुनर्वास हेतु उचित नीति और मुआवजा योजना तैयार की जाए, संबंधित अधिकारियों से इस विषय पर तत्काल जांच कराई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ न दोहराई जाएँ, इस गंभीर विषय पर यदि शीघ्र उचित कार्यवाही नहीं होती है तो यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा,
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 20:14 IST
जगदलपुर में 34 परिवार बेघर, पीड़ितों के समर्थन में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन #SubahSamachar
