सरकारी नौकरी का झांसा देकर 40 युवाओं को ठगा, बंधक बनाकर नेटवर्किंग बिजनेस में झोंका

उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि 40 से अधिक युवाओं से नौकरी के लिए पैसे लेने के बाद उन्हें जबरन एक निजी नेटवर्किंग बिजनेस से जोड़ दिया गया। पीड़ितों का दावा है कि उन्हें बंधक बनाकर मानसिक और शारीरिक दबाव में रखा गया। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है और तीन एफआईआर दर्ज की हैं। फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना क्षेत्र के न्यू आबादी मैलाई निवासी गया प्रसाद, सिंटू गौतम और सावन देवी ने कछौना कोतवाली में तहरीर देकर ठगी का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक, आगरा निवासी जीतू यादव और उसके साथियों ने उत्तराखंड में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर प्रति व्यक्ति 30 हजार रुपये वसूले।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 31, 2025, 21:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सरकारी नौकरी का झांसा देकर 40 युवाओं को ठगा, बंधक बनाकर नेटवर्किंग बिजनेस में झोंका #SubahSamachar