Tanakpur: कैलाश मानसरोवर यात्रा...पांचवें दल के 50 तीर्थयात्री टनकपुर पहुंचे
कैलाश मानसरोवर यात्रा के पांचवे दल के 50 सदस्य शुक्रवार की शाम को टनकपुर टीआरसी पहुंचे। यात्रियों का तिलक और फूल मालाओं से स्वागत किया गया। जत्था रात को रुककर शनिवार की सुबह पिथौरागढ़ को रवाना हुआ। भोले के जयकारो से माहौल शिव मय बना हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 15:23 IST
Tanakpur: कैलाश मानसरोवर यात्रापांचवें दल के 50 तीर्थयात्री टनकपुर पहुंचे #SubahSamachar