दंतेवाड़ा में गौ तस्करी करने वाले दो आरोपियों के कब्जे से 54 मवेशी बरामद

दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ़्तार किया है, जिनके द्वारा 54 नग मवेशियों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके बर्मन ने बताया कि 24 अगस्त को मुखबीर से सूचना मिला कि कुछ मवेशी तस्करो द्वारा अवैध रूप से कृषक पशु बैलो को असलनार, कुदुर, कोडे, इरपुन,सातधार, बारसूर, छिन्दनार जंगल पहाड़ी होते हुए क्रुरतापूर्वक मारते पीटते हाकते हुए (लाठी) ला रहे, जिसे वे मिरतुर, तिमेनार जंगल पहाड़ी होते हुए गंगालूर चेरूपल्ली तक ले जाएंगे। जहाँ से दूसरी पार्टी तेलंगाना रेडपल्ली होते हुए कत्ल करने बुचड़खाना हेतु मुलगू ले जा रहे है, पुलिस को सूचना मिलते ही एक टीम गठित कर मुखबिर के बताये गए छिन्दनार पहुंच गये। जहाँ गौ तस्करो को घेराबंदी कर पकड़ा गया, पुलिस को पूछताछ करने पर अपना नाम विष्णु कोर्राम 40 वर्ष पता असलनार थाना मर्दापाल जिला कोण्डागॉव व चंदन कश्यप 58 वर्ष पता ग्राम असलनार थाना मर्दापाल जिला कोण्डागॉव बताया गया, आरोपी के खिलाफ थाना गीदम में धारा 04, 06,10 छग कृषक पशु परिक्षण अधि0 2004, पशु कु्रता अधि0 1960 की धारा 11 दर्ज कर जांच में लिया गया एवं आरोपियों के कब्जे से 54 नग बैल बरामद कर गौवंश को सुरक्षित गौशाला भेजी गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 13:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


दंतेवाड़ा में गौ तस्करी करने वाले दो आरोपियों के कब्जे से 54 मवेशी बरामद #SubahSamachar