ग्रेटर नोएडा में छाया अंधेरा: 65 सौ परिवार बिजली नहीं आने से पूरे दिन रहे परेशान

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इकोविलेज एक सोसाइटी में सुबह हाई टेंशन वैक्यूम सर्किट में पानी भर जाने के कारण फाल्ट हो जाने के कारण 65 सौ परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर है। निवासियों का आरोप है कि सोसाइटी में पिछले 10 घंटे से अधिक होने के बाद भी बिजली की व्यवस्था सुचारु नहीं हो पाई है। सुबह से डीजी चलने के बाद वह भी बंद हो गया। निवासियों का आरोप है कि मेंटेनेस एजेंसी की लापरवाही के कारण 52 टॉवर में रहने वाले लोग पानी से लेकर अन्य सुविधाओं से वंचित हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 31, 2025, 20:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ग्रेटर नोएडा में छाया अंधेरा: 65 सौ परिवार बिजली नहीं आने से पूरे दिन रहे परेशान #SubahSamachar