Kangra: पौंग बांध से 67,797 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, लोगों से ब्यास नदी के किनारे न जाने की अपील
बीबीएमबी प्रशासन ने जानकारी दी है कि पौंग बांध का जलस्तर गुरुवार सुबह 9:00 बजे 1384.44 फीट दर्ज किया गया। इस समय बांध में 6 मशीनें चालू रहीं। प्रशासन के अनुसार बांध में 81,975 क्यूसेक पानी की आवक दर्ज की गई। वहीं कुल 67,797 क्यूसेक पानी की निकासी की गई, जिसमें से 17,407 क्यूसेक टरबाइन से और 50,390 क्यूसेक स्पिलवे से छोड़ा गया। मौसम साफ रहने के बावजूद नदी का बहाव तेज बना हुआ है। नीचे की ओर एमएचसी पर 11,500 क्यूसेक तथा 52 गेटों से ब्यास नदी मे 56,072 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ब्यास नदी के किनारे रहने वाले लोग सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से नदी के करीब न जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 11:25 IST
Kangra: पौंग बांध से 67,797 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, लोगों से ब्यास नदी के किनारे न जाने की अपील #SubahSamachar