महासमुंद में वन पट्टे की भूमि पर गैस गोदाम की आड़ में चल रहा था गैस रिफलिंग का कार्य, पुलिस ने की कार्रवाई

महासमुंद जिले के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम चिवराकुटा में अवैध गैस रिफलिंग का बड़ा मामला सामने आया है। जहां वन पट्टे की भूमि पर गैस गोदाम की आड़ में गैस रिफलिंग का कार्य सालों से चला आ रहा था। सूचना पर सरायपाली एसडीएम प्रशिक्षु आईएएस अनुपमा आनंद ने इस पूरे अवैध कारोबार पर आधीरात छापामार कार्रवाई की है। यह पूरा अवैध काला कारोबार मोहन गुप्ता नामक व्यक्ति के जमीन पर संचालित होना बताया जा रहा है। प्रशिक्षु आईएएस अनुपमा आनंद जब गैस कैप्सूल का पीछा करते मौके पर पहुंची तो उनके वाहन को काला कारोबार करने वालों के अज्ञात लठैतों ने घेर लिया और बदसलूकी भी की। जब एसडीएम के सुरक्षाकर्मी वाहन से नीचे उतरे तो सभी भाग खड़े हुए। जिसके बाद एसडीएम अनुपमा आनंद ने अपने टीम के साथ मौके पर जा धमकी और छापे की सूचना तहसीलदार व टीआई सिंघोड़ा को दी। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। एसडीएम ने मौके से 06 एलपीजी कैप्सूल वाहन, 134 नग भरा हुआ गैस सिलेण्डर, 18 नग खाली सिलेण्डर, 03 सेट रिफलिंग कीट, 01 नग इलेक्ट्रॉनिक काटा, एक पिकअप वाहन और एक छोटा हाथी वाहन जब्त की है। फिलहाल मामले में सिंघोड़ा पुलिस ने पहले अज्ञात के खिलाफ 3,7 ईसी एक्ट, 305(ई), 287, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जमीन किसकी है, गैस गोदाम कौन चला रहा था, कैप्सूल कहाँ से आये, रिफलिंग के अन्य माध्यम क्या क्या थे, वहां कौन कौन मौजूद थे सहित अन्य कई बिंदुओं पर जांच करने में जुटी हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 19:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


महासमुंद में वन पट्टे की भूमि पर गैस गोदाम की आड़ में चल रहा था गैस रिफलिंग का कार्य, पुलिस ने की कार्रवाई #SubahSamachar