Dhamtari: महिला की स्कूटी में घुसा बेहद जहरीला बेबी कोबरा... काफी देर तक अटकी रहीं सबकी सांसें, देखें वीडियो

धमतरी जिले के रुद्री इलाके में एक स्कूटी में बेबी कोबरा घुस गया। जिसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में भीड़सांप को देखने के लिए जमा हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद सांप को बाहर निकाला गया, जिसके बाद स्कूटी मालिक ने राहत की सांस ली। धमतरी मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर रुद्री चौक के पास एक महिला की स्कूटी में बेबी कोबरा घुस गया। जिसके बाद उसको भगाने की कोशिश की तो वह फिल्टर के अंदर चला गया। इस बीच लोगों की भीड़ जमा हो गई। करीब 1 घंटे बाद सर्प मित्र सूर्यकांत को बुलाया गया। जिसके बाद उन्होंने फिल्टर को खुलवाया और सांप को जैसे-तैसे बाहर निकाला, तब महिला ने राहत की सांस ली। लेकिन इस दौरान सांप को निकालने तक लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि बेबी कोबरा करीब 2 फीट लंबा है और काफी जहरीला है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 19:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dhamtari: महिला की स्कूटी में घुसा बेहद जहरीला बेबी कोबरा... काफी देर तक अटकी रहीं सबकी सांसें, देखें वीडियो #CityStates #Dhamtari #BabyCobra #ViralVideo #SubahSamachar