गरीब परिवार की झोपड़ी में आग लग गई
घुघली थाना क्षेत्र के बरवा खुर्द गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में गरीब परिवार की झोपड़ी में आग लग गई। पीड़ित पक्ष ने पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही एक व्यक्ति पर जिन्दा जलाने की नीयत से आग लगाने का गंभीर आरोप लगाया है। झोपड़ी में पूरा परिवार सो रहा था। अचानक भड़की आग से बच्चों की किताबें, कपड़े, नकदी और गहने जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 17:07 IST
गरीब परिवार की झोपड़ी में आग लग गई #SubahSamachar
